दूसरे ग्रह पृथ्वी से क्यों दिखाई नहीं देते हैं और केवल तारे एवं चांद ही क्यों दिखाई देते हैं ?
Answer
दूसरे ग्रहों को हम अपनी आंखों से DIRECT नहीं देख सकते हैं टेलिस्कोप की सहायता से इन ग्रहों को देखा जा सकता इन ग्रहों का कोई अपना प्रकाश नहीं होता है और यह सूर्य और चांद के प्रकाश पर ही दिखते हैं।
Question
1 दिन में 24 घंटे ही क्यों होते हैं 23 घंटा क्यों नहीं होते हैं जाने इसके पीछे कारण क्या है ?
Answer
पृथ्वी अपने अक्ष पर एक पूरा चक्कर घूमने में 24 घंटे का समय लेती है जिसे हम सब एक दिन मान लेते हैं और इसलिए 1 दिन में 24 घंटे होते हैं।
Question
बॉलीवुड की सबसे महंगी मूवी यानी फिल्म कौन सी है ?
Answer
अब तक की सबसे बॉलीवुड की महंगी फिल्म शंकर द्वारा निर्मित रोबोट 2.0 है और यह फिल्म 543 करो रुपए की बजट में बनाई गई थी ।
Question
उंगली चटकाने पर आवाज क्यों आती है ?
Answer
उंगली चटकने की आवाज हड्डियों के जोड़ में जो तरल पदार्थ होते हैं उसमें से बुलबुले फूटने की वजह से VOICE पैदा होती है और जब एक बार जोड़ों में बने बुलबुले फूट जाते हैं उसके बाद दोबारा बुलबुले बनने में 15 से 30 मिनट का समय लगता है यानी कि 24 घंटे में लगभग आप तो पूरे हाथ पैर की अंगुलियों को 50 से 60 बार चटका सकते हैं ।
Question
मिल्खा सिंह का जन्म कब और कहां पर हुआ था ?
Answer
मिल्खा सिंह का जन्म 20 नवंबर 1929 को PAKISTAN के FAISHLABAD में हुआ था जबकि कई रिपोर्ट का कहना है कि उनका जन्म 8 OCTOBER 1935 को हुआ था ।
Question
वकील काले रंग का ही कोट क्यों पहनते हैं इसके पीछे का कारण क्या है?
Answer
वकीलों के काला कोट पहने की परंपरा सबसे पहले इंग्लैंड में शुरू हुई थी और कालाकोट अनुशासन आत्मविश्वास का भी प्रतीक माना जाता है और काले रंग को ताकत और अधिकार का भी प्रतीक चिन्ह माना जाता है ।
Question
INSTAGRAM का निर्माण यानी कि आविष्कार किसने किया था या फिर इसके मालिक कौन है ?
Answer
इंस्टाग्राम का निर्माण केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में किया गया था और फिर अक्टूबर 2010 में ही आई ओ एस (IOS) के लिए पहला ऐप लॉन्च किया गया था ।
Question
सुन्य यानी कि जीरो का आविष्कार किसने और कब किया था ?
Answer
वैसे तो कुछ लोगों के अनुसार और कुछ लोगों का कहना है कि ZERO का आविष्कार 5 वीं शताब्दी में आर्यभट्ट किया था लेकिन फिर हजार वर्ष पहले रावण के 10 सिर बिना ZERO के कैसे गिने गिने गए थे , और बिना ZERO के कैसे पता लगा कि कौरव के सिर 100 थे।
Question
क्या जापान में भी जिओ आइडिया और एयरटेल की सिम चलाई जाती है?
Answer
जापान में जियो आइडिया का सिम नहीं चलता है जापान में प्रीपेड यू मोबाइल ( Prepaid U-mobile) ओसियन ( OCN)और रेकुटेन ( Rakuten) सिम कार्ड चलते हैं ।
Question
छिपकली कभी पानी पीते हुए क्यों दिखाई नहीं देती है, या आपने कभी छिपकली को पानी पीते हुए देखा है ?
Answer
पानी पीते हुए छिपकली दिखाई नहीं देती है क्योंकि इन्हें इनके भोजन से ही जरूरत तक पानी मिल जाता है और अलग से पानी पीने की जरूरत नहीं पड़ती है तो इसलिए छिपकली ज्यादा दिन तक बिना पानी पिए रह सकती है ?
Question
ताजमहल बनने में कितने दिन लगे थे और कितने मजदूर लगाए गए थे ?

Answer
ताजमहल को बनवाया था शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में और बता दें कि ताजमहल के निर्माण में कुल 22 साल लगे थे और इसका निर्माण 1631 ईसवी में शुरू हुआ था जो 1653 ईसवी में पूरा हुआ था।और ताजमहल को बनाने के लिए लगभग 20000 मजदूरों ने काम किया था जिनमें से भारत के अलावा फ्रांस और तुर्की के और भी कई देश के मजदूर भी शामिल हुए थे ?
Question
दुनिया का सबसे अमीर शहर कौन सा है?
Answer
एक सर्वे के अनुसार न्यूयॉर्क सिटी 84 अरबपतियों के साथ सूची में सबसे ऊपर है जिनकी कुल शुद्ध संपत्ति 469.7 billion-dollar है जो अस्ट्रिया की जीडीपी (GDP) से अधिक है ।
Question
लेजर लाइट (LASER LIGHT) आसमान में क्यों नहीं दिखती है इसके पीछे का कारण क्या है ?
Answer
पृथ्वी से आसमान की दूरी लगभग 18 लाख किलोमीटर की है और लेजर लाइट का प्रकाश लगभग अट्ठारह लाख किलोमीटर तक नहीं जा सकता है इसलिए लेजर लाइट आसमान में नहीं दिख सकती है।
Question
क्या भारत के किसी प्लेन(AEROPLANE) को हाइजैक किया गया है ?
Answer
बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को पांच हथियारबंद आतंकवादियों ने 178 पैसेंजर के साथ INDIAN AIRLINES के ID-814 प्लेन को काठमांडू में HYJACK किया गया था ।
Question
भारत के सुपरस्टार रैपर (RAPPERS) यानि हनी सिंह का पहला गाना (SONG) कौन सा था ?
Answer
हनी सिंह का पहला गाना PESHI था जो 2005 ईस्वी में रिलीज हुआ था बता दें कि हनी सिंह एक पंजाबी सिंगर है
Question
PIZZA का आविष्कार किसने किया था ?
Answer
एक बार क्वीन मार्गरेटा नेपल्स इटली के दौरे पर आए थे उनके लिए राफेल एसपीओसी टोने 1889 में सबसे पहला पिज़्ज़ा बनाया था तभी से महारानी मार्गरेटा के सम्मान में इस पिज़्ज़ा का नाम पिज़्ज़ा मार्गरेटा रख दिया गया है।
Question
HTC के कंपनी के मालिक कौन हैं
ANSWER
एचटीसी(HTC) एक ताइवान की मोबाइल कंपनी है चीर वांग और पीटर चौ ने इसकी स्थापना 1997 ईस्वी में की थी ।
QUESTION
एक मक्खी की उम्र लगभग कितनी होती है ?
ANSWER
एक मक्खी का जीवनकाल 15 से 30 दिन का होता है लेकिन मक्खियां लगभग 20 दिन में व्यस्त हो कर एक बार में 500 अंडे देती है।
Question
दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले वेबसाइट कौन सी है ?
ANSWER
दुनिया में सबसे ज्यादा यूट्यूब सर्च किया जाता है और दूसरे नंबर पर विकिपीडिया है और तीसरे नंबर पर फेसबुक और चौथे नंबर पर टि्वटर सर्च किया जाता है ।